• Website Designing and Development

    We have great website design for any type of business, we connect these website designs to our hosting and the domain provided by you and customize the website content as per your need.

  • Website Online Presence on Google

    After website development, we perform few “On Page SEO” activities on your website and we index it to Google search engine databases. We make sure that your website go live on Google search results.

  • Website Maintenance and Tech Support

    We provide website maintenance and tech support as per the service package purchased by the client. We update website content and website design as per the service package and website design availability.

  • Website Designs and Layouts

    We have pre owned website designs and scripts. We collect these designs from third party sources. We do not offer custom designing and development. By the help of these designs, we create websites for our clients.

Welcome to WebFlairs

WebFlairs is a web designing firm and has been working since the year 2017. We design websites for business owners or individuals. We design business portfolio websites, informative landing pages, e-commerce websites, news websites and blog websites.
  • Fully Responsive

    • Fully responsive website designs that will give the best user experience in mobile and computer both
  • Blogging

    • Find articles about blogging tips and tricks, learn blogging with WebFlairs and start your own blog Know More
  • Friendly Support

    • Friendly customer service, professional tech support and website maintenance offered by WebFlairs
  • Online Business

    • Find articles about online businesses, that you can start with the help of websites and start earning Know More
  • Maximum Results

    • Our website designs have user friendly interface that drives maximum results for your business
  • SEO

    • Find articles about SEO strategies and get rank higher your website or blog in Google search results Know More

Blog kaise likhe: जाने आर्टिक्ल लिखने का सही तरीका

ब्लॉग या आर्टिक्ल लिखना अपने आप मे ही एक कला हैं। अगर आपको ये कला आती है तो आप अपने इस लेखन की कला से अपने पाठको का दिल जीत सकते हैं और पाठको को, आर्टिक्ल पूरा अंत तक पढ़ने के लिए मजबूर कर सकते हैं। अगर आप एक नया ब्लॉग बनाने या एक नया आर्टिक्ल लिखने की सोच रहे है तो आपको लेख लिखने का सही तरीका जरूर आना चाहिए। अन्यथा पाठक आपका आर्टिक्ल पूरा पढे बिना ही जा सकता हैं। हम आपको इस लेख के जरिये आर्टिक्ल लिखने का सही तरीका बताएँगे। इस लेख को पढ़ने के बाद आप जान जाएंगे की blog kaise likhe इसके साथ-साथ आप एक seo friendly article लिखना भी सीख जाएंगे।


Blog kaise likhe | Article kaise likhe

कोई भी लेख लिखने से पहले हमें उस लेख का ढांचा तैयार कर लेना चाहिए। क्योंकि एक सही ढांचा हमे हमारे लेख के विषय वस्तु से भटकने नहीं देता और हम हमारे विषय से, लेख के अंत तक जुड़े रहते हैं। किसी भी आर्टिक्ल के मुख्य ढांचे में ये चार चीज़ें जरूर होनी चाहिए।

शीर्षक (Title)

आर्टिक्ल का शीर्षक ऐसा होने चाहिए जिसे पढ़ने के बाद पाठक को ये पता चल जाये की, उसे इस आर्टिक्ल में क्या पढ़ने को मिलेगा। इसके साथ-साथ हमे अपने आर्टिक्ल के शीर्षक को आकर्षक बनाना होगा ताकि पाठक हमारे आर्टिक्ल के शीर्षक को पढ़ते ही लिंक पर क्लिक कर दे।

परिचय (Introduction)

जब पाठक किसी भी आर्टिक्ल के लिंक पर क्लिक करता हैं तो वो सबसे पहले ज़्यादातर ऊपर से आर्टिक्ल पढ़ना शुरू करता हैं। अगर हम अपने आर्टिक्ल के शुरुआत मे ही पूरे आर्टिक्ल का एक परिचय दे दे तो पाठक परिचय पढ़ने के बाद समझ जाएगा की जो जानकारी उसे चाहिए वह जानकारी उसे इस आर्टिक्ल में मिलेगी या नहीं।

इस से पाठक के पूरा लेख पढ़ने की उम्मीद बढ़ जाती हैं। क्योंकि बहुत बार आर्टिक्ल लिखते वक्त हम ये भूल जाते हैं की आर्टिक्ल हमेशा यूजर-फ्रेंडली होना चाहिए।

किसी भी आर्टिक्ल का परिचय लिखते वक्त हमे सबसे पहले आर्टिक्ल की थोड़ी भूमिका बनानी चाहिए और अपने आर्टिक्ल के विषय से जुड़े कुछ तथ्य आधारित प्रश्न भी लिखने चाहिए। ये चीज़ें पाठक मे थोड़ी जिज्ञाशा बढाती हैं और उसे पूरा लेख पढ़ने को प्रेरित करती हैं।

मुख्य सामग्री (Main Content)

किसी भी विषय पर आर्टिक्ल लिखने के लिए हमे उस विषय के सभी पहलुओं पर अच्छे से विचार कर लेना चाहिए। किसी विषय की किस बात को कितना लिखना हैं और कितना छोड़ना हैं इसका निर्णय भी सोच समझ के लेना चाहिए। क्योंकि बहुत बार किसी विषय पर पाठक को जो जानकारी चाहिए हम उसे छोड़ देते हैं।

हमारा आर्टिक्ल भले ही उस विषय पर रेहता हो लेकिन हम पाठक को वो नहीं दे पाते जो उसे चाहिए। जिसकी वजह से हमारा ब्लॉग पाठक के नजरों में मूल्यवान नहीं साबित हो पाता और अगली बार उस पाठक के हमारे ब्लॉग पर आने की संभावनाएं कम हो जाती हैं।

आर्टिक्ल को लिखने से पहले हमे हमारे चुने गए विषय को अच्छे से सर्च और रिसर्च कर लेना चाहिए। इस दौरान मिले सारे तथ्यों और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों को एक अलग डॉकयुमेंट फ़ाइल में सेव कर लेना चाहिए जिससे की हम आर्टिक्ल लिखते वक़्त कुछ भी भूलें ना।

हमे हमेशा आर्टिक्ल में हेयडिंग और सब हेयडिंग बनानी चाहिए इससे आर्टिक्ल को पढ़ने मे आसानी होती है। आर्टिक्ल में आप बहुत जगह विषय से जुड़ी फोटोस का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये सभी चीज़ें आर्टिक्ल की पठनीयता (Readability) को तो बढ़ती ही है इसके साथ-साथ हमारा आर्टिक्ल और भी आकर्षक लगने लगता हैं।

सारा आर्टिक्ल लिखने के बाद हमे हमारे आर्टिक्ल की अच्छे तरीके से जांच कर लेनी चाहिए। क्योंकि बहुत बार आर्टिक्ल लिखते वक़्त गलतियाँ हो जाती हैं जो अर्थ का अनर्थ कर देती है।

निष्कर्ष (Conclusion) / सारांश (Summary)

आर्टिक्ल के अंत में आप, पूरे आर्टिक्ल का निचोड़ यानि निष्कर्ष जरूर लिखे। पाठक बहुत बार समय कम होने की वजह से बड़े आर्टिक्लस को नहीं पढ़ते। अगर आपके आर्टिक्ल में निष्कर्ष हैं तो आपके पाठको के बढ़ने की संभावना बढ़ जाती हैं।

आर्टिक्ल का ये हिस्सा लिखते वक़्त हमेशा ध्यान रखे की आर्टिक्ल के विषय की संछिप्त जानकारी इस्स हिस्से में मिलनी चाहिए। इसके अलावा इस हिस्से को पढ़ने के बाद पाठक को लगना चाहिए की उसे इस आर्टिक्ल से उसके काम की जानकारी प्राप्त हुई हैं।


Seo friendly article kaise likhe

अभी तक आप समझ जी गए होंगे की article kaise likhte hain. लेकिन किसी आर्टिक्ल को सिर्फ लिखने भर से ही काम ख़त्म नहीं होता। हमे उस आर्टिक्ल को seo friendly भी बनाना पड़ता है, ताकि वो अपने सही पाठक तक पहुँच पाये।

Seo friendly आर्टिक्ल लिखने के लिए आपको सबसे पहले अपने Blog niche से जुड़ा एक ऐसा टॉपिक चुनना पड़ेगा, जिसे लोग ज्यादा सर्च कर रहे हो और उस विषय पर ज्यादा आर्टिक्लस भी ना हो। उसके बाद उस विषय से जुड़े अधिक से अधिक keywords को खोजना होगा।

इससे हमे ये पता लग जाएगा की हमे किस keyword को अपने आर्टिक्ल में लिखना हैं और किस को नहीं। जिस keyword पर ज्यादा सर्च हो, हमे पहले उस keyword को प्राथमिकता देनी चाहिए। लेकिन इस बात का भी ध्यान रहे की उस keyword की difficulty (KD) कम होनी चाहिए।

निष्कर्ष (Conclusion)

दोस्तों अलग-अलग तरह के ब्लोगों के लिए अलग-अलग तरह के आर्टिक्लस लिखे जाते हैं। लेकिन जो तरीका हमने बताया है वो ज़्यादातर ब्लॉगरस  इस्तेमाल करते हैं। इस तरीके मे सबसे पहले विषय का परिचय फिर उसकी मुख्य सामग्री के बाद उस विषय का निष्कर्ष होता हैं जिससे पाठक को पढ़ने मे आसानी होती हैं। 

हमारे द्वारा बताए गए तरीके से आप एक अच्छा आर्टिक्ल लिख सकते हैं। बस आपको लगातार लिखने का प्रयास करते रहना होगा। साथ मे आपको आपनी शब्दावली भी मज़बूत करनी होगी ताकि आप ज्यादा से ज्यादा प्रभावी आर्टिक्ल लिख सके। हम आशा करते हैं की आप अभी तक समझ गए होंगे की एक सही blog kaise likhe और अपनी बात लोगो तक सही तरीके से कैसे पहुंचाए।

Share:

Blogging se paise kaise kamaye: जाने पूरी जानकारी हिन्दी में

आज के समय में लोग ऑनलाइन बहुत से तरीको से पैसे कमा रहे हैं। उनमें से एक हैं ब्लॉगिंग। जब ब्लोगिंग की शुरुआत हुई थी तब लोग ज़्यादातर ब्लॉग पर अपने पर्सनल अनुभव साझा करते थे जो की उनके रोज के जीवन से जुड़ी रहती थी। लेकिन आज ब्लॉगिंग का इस्तेमाल पूरा बदल गया है। आज के इस आधुनिक दौर में ब्लॉगिंग का स्वरूप पूरा बदल गया है। लोग ब्लॉगिंग से अपने बहुत से प्रोडक्टस और सर्विसेस बेच रहे हैं और उससे अच्छा लाभ प्राप्त कर रहे हैं। इस आर्टिक्ल में आप जानेंगे की 2023 में blogging se paise kaise kamaye. ब्लॉग को ऊपर उठने में कुछ महीने से लेकर साल भी लग सकते हैं इसलिए ब्लॉगिंग करते समय धैर्य रखना बहुत जरूरी हैं।


Blogging se paise kaise kamaye

ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं जिनसे आप हर महीने अच्छी धनराशि कमा सकते है। लेकिन उसके लिए आपको बहुत धैर्य रखने के साथ-साथ कड़ी मेहनत भी करनी पड़ेगी। क्योंकि एक ब्लॉग को ऊपर उठने मे कितना समय लगेगा यह बताना मुसकिल हैं। हालाँकि हमारे बताए हुए तरीको मे से किसी एक पर भी अच्छे से काम करते हैं तो आपको जल्द ही अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। तो चलिये जानते है ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के तरीको के बारे में विस्तार से।


1. Earn money through ads | विज्ञापन से पैसे कमाएं

दोस्तों आज-कल हर छोटी से लेकर बड़ी चीज़ का विज्ञापन किया जाता हैं। विज्ञापन के लिए लोग आज बहुत ज्यादा पैसा खर्च करते हैं। उनके लिए ये जरूरी भी हैं क्योंकि आज के समय मे एक ही प्रॉडक्ट और सर्विस को बहुत से लोग दे रहे हैं। इसलिए लोग अपने प्रॉडक्ट और सर्विस की ज्यादा बिक्री कराने के लिए विज्ञापन कंपनियों से अपने प्रॉडक्ट और सर्विस का विज्ञापन कराते हैं।

यदि आप के पास एक बहुत अच्छा ब्लॉग है जिसपर अच्छी मात्रा मे ट्रेफिक आता हैं तो आप विज्ञापन के जरिये अपने उस ब्लॉग को monetize करा सकते हैं। ब्लॉग को विज्ञापन के जरिये monetize करने के लिए आप इन तरीको का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Google AdSense

इस तरीके में सबसे पहले आप को google adsense के लिए अप्लाई करना पड़ेगा। उसके बाद, आपको जब पर्मिशन मिल जाएगी तब गूगल की तरफ से ही आप के ब्लॉग पर विज्ञापन लगाए जाएंगे।  

ज़्यादातर लगाए गए विज्ञापन आपके ब्लॉग के विषय से जुड़े होंगे इसलिए ब्लॉग का विषय चुनते वक्त आपको बहुत ध्यान रखना हैं। जब-जब कोई पाठक आपके ब्लॉग पर कोई भी विज्ञापन देखेगा या उस पर क्लिक करेगा तब-तब आपको उसके बदले मे पैसा मिलेगा।

Sponsorship

इस तरीके से लोग अपने ब्लॉग से सबसे ज्यादा पैसा कमाते हैं। लेकिन इसके लिए आपके ब्लॉग पर ट्रेफिक बहुत अच्छा होना चाहिए। बहुत से लोग अपने प्रॉडक्ट और सर्विस का प्रमोशन कराने के लिए अपने प्रॉडक्ट और सर्विस से मिलते जुलते ब्लॉग पर आर्टिक्ल को स्पॉन्सर करते हैं। ब्लॉगर को स्पॉन्सर से adsense के मुक़ाबले ज्यादा पैसे मिलते हैं।

Providing advertising space on your blog

जब आपका ब्लॉग अच्छे तरीके से चलने लगता हैं तब आप अपने ब्लॉग पर सबसे ज्यादा चलने वाले आर्टिक्लस पर कुछ स्पेस ब्रांड प्रमोशन के लिए बेच सकते हैं। बड़े-बड़े ब्लॉगर अपने ब्लॉग पर अलग-अलग स्पेस के लिए अलग-अलग पैसा चार्ज करते हैं।


2. Affiliate marketing

इस तरीके में आप अपने ब्लॉग से कितना पैसा कमाते हैं ये आपके ब्लॉग niche के ऊपर निर्भर हैं। Affiliate Marketing में आप अपने ब्लॉग मे लिखे गए प्रोडक्टस और सर्विसेस को खरीदने के लिए एक डाइरैक्ट लिंक दे सकते हैं। यदि पाठक दिये गए लिंक पर जाकर उस प्रॉडक्ट या सर्विस को खरीदता है तो आपको उस प्रॉडक्ट या सर्विस का कुछ प्रतिशत कमिशन मिलेगा। ये कुछ प्रतिशत कमिशन अलग-अलग चीजों के लिए अलग-आलग होता हैं।

उधारण के तौर पर यदि आपके ब्लॉग का विषय मोटापा कम करने से जुड़ा हुआ है तो आप, अपने ब्लॉग में बहुत से ऐसे प्रोडक्टस का लिंक दे सकते हैं जिनसे लोगो का मोटापा कम होने में मदद मिलेगी। लेकिन इस बात का ध्यान रहे की आपको अपने पाठको के हित को देखते हुए लेखो को लिखना होगा और लिंक्स भी उनही प्रोडक्टस का लगाना होगा जो सच मे उनके काम आए। इससे आपका आपके पाठको के बीच विश्वास बना रहेगा।

3. Selling physical or digital products or services

आप चाहे तो अपने खुद के या किसी और के प्रोडक्टस या सर्विसेस को अपने ब्लॉग के माध्यम से बेच सकते हैं। आप अपने ब्लॉग का एक ऑनलाइन स्टोर भी बना सकते हैं जहां पर आपके ब्लॉग मे बताए गाय सभी प्रोडक्टस या सर्विसेस उपलब्ध हो।

फ़िज़िकल प्रोडक्टस या सर्विसेस को बेचने के लिए ज्यादा मेहनत और संसाधनो की जरूरत होती है। वही पर डिजिटल प्रोडक्टस या सर्विसेस को आप बहुत ही आसानी से आपने ग्राहको तक पहुचा सकते हो।

ऊपर दिये गए उधारण के विषय से अगर समझे तो आपको एक डिजिटल डाइट प्लान बेचना है तो बस आपको उसे एक बार बनाना होगा और उसे आप बहुत बार बेच सकते हैं। वही लेकिन आपको एक ऐसी मशीन बेचनी है जिससे वजन कम होता हो तो उसके लिए आपको बहुत से संसाधनो की जरूरत पड़ेगी।

4. Guiding and training

दोस्तों आज कल लोग बहुत से चीज़ें ऑनलाइन सीख रहे हैं। अगर आप एक ऐसे ब्लॉग को चलाते जिसके लेखो के जरिये आप लोगो को उनके जीवन के जुड़े बहुत से पहलुओं (जैसे- रिश्ते से जुड़ी बाते, सही निर्णय कैसे ले, किसी काम की शुरुआत कैसे करे इत्यादि) के बारे मे मार्गदर्शन या प्रशिक्षण देते है तो आप भी इस तरीके से पैसे कमा सकते हैं।

आप अपने प्रशिक्षण या मार्गदर्शन के खास कोर्स, विडियो, ebooks इत्यादि बना सकते है जिसे लोग download कर पढ़ या देख सकते हैं। बस आपको अपने सभी चीजों का कुछ मूल्य रखना होगा जिसे देने के बाद कोई भी इन सभी चीजों को आसानी से ले सकता हैं। इस प्रकार से आप अपने दिये गए प्रशिक्षण या मार्गदर्शन का monetization कर सकते हैं।

5. Making a membership community for your active readers

बहुत से ब्लॉग ऐसे होते हैं जिनमे एक्टिव रीडर्स बहुत ज्यादा होते हैं क्योंकि उनको उस ब्लॉग के लेख पढ़ना बहुत अच्छा लगता हैं। किसी ब्लॉग पर एक्टिव रीडर्स होने के बहुत से कारण हो सकते हैं जैसे की कोई समाचार देने वाला ब्लॉग। इन तरीको के ब्लॉग पर हर दिन कुछ नया आता रेहता है जिसे देखना या पढ़ना लोगो को अच्छा लगता है इसलिए न्यूज़ जैसे ब्लॉगस पर ट्रेफिक बहुत ज्यादा रेहता हैं। 

अगर आप के पास भी कुछ इसी तरह का ब्लॉग है तो आप एक मैम्बरशिप ग्रुप बना सकते हैं। जिसमे आप मैम्बरशिप के पाठको को कुछ अलग और खास सामग्री प्रदान कर सकते हैं। मैम्बरशिप के बदले मे आप कुछ रूपए चार्ज कर सकते हैं।

निष्कर्ष (Conclusion)

दोस्तों आप जब कभी भी ब्लॉगिंग शुरू करे तो इस बात का ध्यान जरूर रखे की इस प्रक्रिया मे समय लगता हैं। धैर्य के साथ लगातार लगे रहने पर ही इस लाइन मे सफलता मिलेगी। लेख में ऊपर दिये गए वो तरीके है जिनसे लोग ज्यादतर कमा रहे हैं।

ब्लॉगिंग से इन तरीको के अलावा और भी बहुत से छोटे बड़े तरीके हो सकते हैं जिनसे आप पैसे कमा सकते हैं। बहुत से लोग ब्लॉगिंग को दूसरी प्राथमिकता के साथ भी शुरू करते हैं और जब उनका ब्लॉग चलने लगता है तो इसे वो फुल्ल टाइम करने लगते हैं।
Share:

Blog Kaise Banaye: पूरी जानकारी हिन्दी में

 दोस्तों आज के आधुनिक दौर में सूचना और ज्ञान के प्रचार और प्रसारण का रूप पहले से बहुत ही अलग और आसान हो चुका है। आज इंटरनेट के माध्यम से कोई भी इंसान अपनी बात और ज्ञान को पूरी दुनिया के साथ साझा कर सकता है। अपनी बात को साझा करने के लिए इंटरनेट पर बहुत से माध्यम उपलब्ध है जैसे की वीडियो, फोटो, टेक्स्ट, इत्यादि।

ज्यादातर लोग अपने विचारों और बातों को एक आर्टिकल के माध्यम से इंटरनेट पर साझा करना पसंद करते हैं। इन आर्टिकलों में ज्यादातर फोटो और टेक्स्ट का प्रयोग होता है। ये सबसे सरल और बेहतर तरीका है। क्योंकि पाठक एक अच्छे आर्टिकल से अपने काम की बाते कुछ मिनटों में ही ले लेते है जो की उनके समय और ऊर्जा दोनो को बचाते है। लेकिन कभी आपने सोचा है कि ये आर्टिकल्स लिखे कैसे जाते हैं और इन्हें इंटरनेट पर स्टोर कहां किया जाता है। तो इसका सीधा उत्तर है की ब्लॉग्स के माध्यम से तो चलिए सबसे पहले जानते हैं की ब्लॉग क्या है और blog kaise banaye.

ब्लॉग क्या है (Blog kya hai)


ब्लॉग (Blog) शब्द वेब्लॉग (Weblog) का एक छोटा रूप है। जब साल 1994 में ब्लॉग की शुरुआत हुई तब इसे लोगों ने ज्यादातर एक पर्सनल डायरी के रूप में इस्तेमाल किया। लोग यहां पर अपने जीवन के अनुभवों और अपने रोज के काम से जुड़ी बातों को साझा करने लगे। लोगों को ब्लॉग ने जानकारी साझा करने का एक नया तरीका दे दिया।

ब्लॉग को हम इंटरनेट पर मौजूद एक पत्रिका या जानकारियों से भरी एक वेबसाइट भी कह सकते हैं। एक ब्लॉग में किसी खास विषय पर बहुत से आर्टिकलस से लिखे जाते हैं। उन आर्टिकलो में उस खास विषय से जुड़ी बहुत सारी जानकारियां उपलब्ध करवाई जाती हैं और उन जानकारियों को नियमित रूप से अपडेट किया जाता है ताकी पाठक को हमेशा ताजा और नई जानकारी मिले।

आप इस वक्त जो आर्टिकल पढ़ रहे हैं वो भी एक ब्लॉग में लिखा हुआ है जो की Webflairs का हिस्सा है। जैसा कि हमने कहा था, हर ब्लॉग का ज्यादातर कोई ना कोई खास विषय होता ही है उसी प्रकार हमारे webflairs.in ब्लॉग पर आपको, ब्लॉगिंग कैसे करते हैं, अपने ब्लॉग को रैंक कैसे करवाएं और उससे पैसे कैसे कमाए इत्यादि जैसे विषयों पर आर्टिकल्स मिलेंगे।

ब्लॉग में आर्टिकल्स को कुछ इस तरह से लगाया जाता है की सबसे ताजा और नया आर्टिकल सबसे पहले और सबसे ऊपर दिखाई दे। दोस्तों अभी तक आप समझ ही गए होंगे की ब्लॉग क्या है। अब ब्लॉग के बाद चलिए जानते हैं कि ब्लॉगिंग क्या है।

ब्लॉगिंग क्या है (What is blogging in hindi)


जब हम अपने ब्लॉग के लिए कोई भी आर्टिकल लिखते है तो उसे ब्लॉग पर पब्लिश करना पड़ता है। इसके अलावा हमे उस ब्लॉग पर एक्टिवली काम करना पड़ता है जैसे आर्टिकल्स के लिए सही और सटीक जानकारी इकट्ठा करना, लोगो के कमेंट्स का जवाब देना इत्यादि। ये सभी काम एक साथ मिलकर ब्लॉगिंग कहलाते हैं।

लोग ज्यादतर ब्लॉगिंग व्यक्तिगत तौर पर करते हैं। लेकिन आजकल कुछ कंपनियां भी अपने वेबसाइट्स के लिए ब्लॉग पर काम करती हैं। ब्लॉगिंग करने के बहुत से फायदे हैं। जैसे कुछ स्टेटिक वेबसाइट ब्लॉग्स पर काम करती हैं ताकि वो अपने वेबसाइट पर ऑर्गेनिक ट्रैफिक ला सके और अपने वेबसाइट की रैंकिंग के साथ अपने प्रोडक्ट और सर्विस के नए यूजर भी बढ़ा सके।

व्यक्तिगत रूप से बनाए गए ब्लॉग पर लोग ज्यादातर अलग-अलग विषयों पर जानकारियां देते हैं जो की उनके जीवन के अनुभवों, व्यावसायिक कार्यों, विभिन्न क्षेत्रों के कौशल, इत्यादि से जुड़े होते है। ब्लॉगिंग की मदद से आप अपनी बातों और विचारों को बहुत अधिक लोगों तक पहुंचा सकते है और उनसे जुड़ सकते है।

आज के समय में लोग ब्लॉगिंग को व्यवसाय के तौर पर कर रहे हैं। क्योंकि बहुत से लोग ब्लॉगिंग करके बहुत अच्छी खासी धनराशि कमा रहे हैं। तो दोस्तों ये सब बातें जानने के बाद अगर आपका विचार भी ब्लॉगिंग करने का है तो चलिए जानते हैं कि blog kaise banaye.

ब्लॉग कैसे बनाये (Blog kaise banaye)


आज के समय में नए-नए एप्लीकेशन और सॉफ्टवेयर आने की वजह से एक नया ब्लॉग बनाना बहुत ही आसान हो गया है। बहुत पहले जो लोग तकनीकी समझ रखते थे ज्यादातर वही ब्लॉगिंग कर पाते थे। लेकिन आज आप बिना किसी तकनीकी समझ के भी एक अच्छा और आकर्षक ब्लॉग तैयार कर सकते हैं।

ब्लॉग बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक विषय का चयन करना होगा। आपको उस विषय का चयन बहुत ही सोच समझकर करना होगा। ज्यादातर लोग अपनी कौशलता और विशेषज्ञता के आधार पर विषय चुनते हैं।

विषय चुनने के बाद आपको एक होस्ट और डोमेन नेम की जरूरत पड़ेगी। यह कुछ-कुछ वैसा ही है जैसे अपनी नई दुकान के लिए जगह लेना और नाम सोचना। ये सारी चीज़ें होने के बाद आपको अपने ब्लॉग के लिए बहुत ही वैल्युएबल कंटेंट बनाना होगा ताकि लोगों को जो चीजें चाहिए उन्हें आपके ब्लॉग से आसानी से मिल सके। इससे आपका, आपके पाठको के साथ अच्छा कनेक्शन बना रहे गा और वो आपसे जुड़े रहेंगे।

निष्कर्ष (Conclusion)

दोस्तों इस आर्टिक्ल को पढ़ने के बाद आप समझ ही गए होंगे की blog kaise banaye और ब्लॉग बनाने के लिए क्या-क्या चीज़ें महत्वपूर्ण हैं। बहुत से लोग आज के समय मे ब्लॉगिंग को एक वैकल्पिक व्यवसाए के तौर पर कर रहे है।

इससे वो अपनी स्किल्स और ज्ञान को बढ़ाने के साथ-साथ धन भी कमा रहे हैं। आपका ब्लॉग, आपकी बहुत से तरीको से कमाई करा सकता है जैसे की ब्रांडों का प्रमोशन इत्यादि करके। यदि आप ब्लॉगिंग करना चाहते हैं तो यह एक अच्छा करियर ऑप्शन हो सकता है। लेकिन इसके लिए आपको बहुत ही धैर्य रखना होगा। क्योंकि एक नए ब्लॉग से धनराशि आने मैं बहुत समय लग सकता है।

Share:

Labels

Labels

Contact

Name

Email *

Message *